हाईटेक कैमरे के साथ Samsung Galaxy S7, Edge हुए लॉन्च
सैमसंग ने बार्सिलोना में शुरू हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2016 के प्री-इवेंट में अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के ये स्मार्टफोन गैलेक्सी सीरीज के S7 और S7 Edge हैं। कंपनी के स्मार्टफोन हाईटेक फीचर्स से लैस हैं। ये स्मार्टफोन 11 मार्च, 2016 से यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने इनकी कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है। सैमसंग गैलेक्सी S7 के फीचर्स...
- 5.1-inch Super AMLOED Display Screen
- ऑलवेज ON Display, टाइम और कैलेंडर देख पाएंगे
- क्विक एक्सेस कंटेंट टेक्नोलॉजी
- क्विक एक्सेस कंटेंट टेक्नोलॉजी
- 1.6GHz Exynos 8890 octa-core प्रोसेसर
- 4GB RAM
- 12MP/5MP कैमरा, Dual LED फ्लैश
- F1.7 सबसे ज्यादा अपर्चर अब तक
- 32GB मेमोरी (माइक्रो SD कार्ड स्लॉट)
- कम्पलीट वाटरप्रूफ स्मार्टफोन IP68 सर्टिफिकेट
- 3000mAh बैटरी Galaxy S7
- कम्पलीट वाटरप्रूफ स्मार्टफोन IP68 सर्टिफिकेट
- 3000mAh बैटरी Galaxy S7
- वायरलेस चार्जिंग
सैमसंग गैलेक्सी S7 एज के फीचर्स :
- 5.5-inch Super AMLOED Display Screen
- ऑलवेज ON Display, टाइम और कैलेंडर देख पाएंगे
- क्विक एक्सेस कंटेंट टेक्नोलॉजी
- क्विक एक्सेस कंटेंट टेक्नोलॉजी
- 1.6GHz Exynos 8890 octa-core प्रोसेसर
- 4GB RAM
- 12MP/5MP कैमरा, Dual LED फ्लैश
- F1.7 सबसे ज्यादा अपर्चर अब तक
- 32GB मेमोरी (माइक्रो SD कार्ड स्लॉट)
- कम्पलीट वाटरप्रूफ स्मार्टफोन IP68 सर्टिफिकेट
- 3600mAh बैटरी Galaxy S7
- कम्पलीट वाटरप्रूफ स्मार्टफोन IP68 सर्टिफिकेट
- 3600mAh बैटरी Galaxy S7
- वायरलेस चार्जिंग
भारत में लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं बताया :
कंपनी
ने अभी इसकी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं बताया। साथ ही,
स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया। हालांकि, इसकी
प्री-बुकिंग पर कंपनी VR हेडसेट और 6 गेम्स दे रही है। फिलहाल, कंपनी ने इस
बात के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है कि इसकी प्री-बुकिंग कहां-कहां
की जाएगी।
पुराने डिवाइस के टीजर के साथ हुई इवेंट की शुरुआत :
सैमसंग
ने अपनी इवेंट की शुरुआत पुराने गैजेट्स के टीजर के साथ की। इस टीजर में
कंपनी के कई पुराने डिवाइस नजर आए। टीजर में इस बात को दिखाया गया कि कैसे
कंपनी के पुराने डिवाइस हाईटेक होते चले गए। इसमें फीचर फोन को गैलेक्सी
सीरीज और स्मार्टवॉच बनते दिखाया गया। सैमसंग के इवेंट में फेसबुक CEO
मार्क जुकरबर्ग भी शामिल हुए।
इवेंट में सभी को गियर VR पहनाए गए :
कंपनी
ने गैलेक्सी S7 की लॉन्चिंग को खास बनाते हुए इवेंट के दौरान गियर VR का
इस्तेमाल किया। यहां बैठे यूजर्स के लिए ये मौका खास था। कंपनी ने गियर VR
पर जो लॉन्चिंग वीडियो प्ले किया उसे देखकर सभी ने जमकर तालियां बजाईं।
No comments:
Post a Comment